SHEOHAR : विश्व हिंदू परिषद का 60 वा स्थापना दिवस समारोह राम जानकी बड़ी मठ पुरनहिया के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष आचार्य मणिकांत ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अशोक उपाध्याय, राम जानकी मठ के महंत प्रभु शरण दास जी, विहिप के जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख पंडित वेद प्रकाश शास्त्री एवं फतुहा मठ के आचार्य शिवानंद दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विहिप के विभाग मंत्री अशोक उपाध्याय ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के रोग 29 अगस्त 1964 को स्वामी चिन्मयानंद जी के आश्रम संदीपनी साधनालय में हुई थी। आज विश्व हिंदू परिषद का 60वा स्थापना दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है।

वर्तमान परिस्थिति में हिंदू समाज को संगठित होकर एकजुट होना ही पड़ेगा। उन्होंने बताया है कि जो देश अपने इतिहास से सबक नहीं लेता वह देश इतिहास बनकर रह जाता है जिसका ज्वलंत उदाहरण बांग्लादेश है। हमें आपसी भेदभाव, छुआछूत, और जाति पाति से ऊपर उठकर एकजुट होने की जरूरत है। हिंदू धर्म का विचार उत्तम है लेकिन इस विचार के पीछे ताकत नहीं होगी तो विचार जीवित नहीं रह पाएगा।कार्यक्रम का समापन मठ के महंत प्रभु शरण दास जी के आशीर्वचन के साथ किया गया। आज की बैठक में सुजीत तिवारी रवि रंजन राज किशोर तिवारी रमेश कुमार नथुनी कुमार गोल्डन पांडे विक्की कुमार पंकज कुमार अर्जुन कुमार के अलावे अनेक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भाग लिया।